पति से विवाद के बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिंधोरा थाना क्षेत्र के काशीपुर में पति से विवाद के बाद पत्नी ने स्टोल का फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना रविवार की दोपहर 2  बजे की है।

जानकारी के मुताबिक सुजीत पटेल का पत्नी सरिता पटेल (26) से नोकझोंक हो गया था। इससे सरिता बेहद नाराज हो गई थी। इसके बाद वह दोपहर में मकान की ऊपरी मंजिल के कमरे में गई और स्टोल के सहारे फांसी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। काफी देर तक जब वह नीचे नही उतरी तो पति ऊपर गया तो दरवाजा खुला मिला और  वह फंदे पर लटकती मिली।

जीवित होने की उम्मीद में परिजनों उसे फांसी से उतार दिया। इसके बाद पुलिस और सरिता के मायकेवालों को सूचना दी। सूचना पर पहुचे सिंधोरा थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष ने इस बाबत बताया कि अभी कोई तहरीर नही मिली है। मृतका सरिता पटेल की दो बेटियां हैं। उसका मायका चौबेपुर में है।
 

Share this story