अयोध्या तक हेलिकाप्टर सेवा के लिए एयरो कंपनी का हुआ चयन, फरवरी से शुरू होगा हेलि टूरिज्म
वाराणसी। काशी से अयोध्या के बीच हेलिकाप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी अंतिम दौर में है। इसके लिए एयरो कंपनी का चयन कर लिया गया है। फरवरी से हेलिकाप्टर सेवा शुरू होने की उम्मीद है।
राजस एयरोस्पोर्ट एंड एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने काशी में हेलिकाप्टर सेवा मुहैया कराएगी। कंपनी ने उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से अयोध्या, आगरा व मथुरा में हेलिकाप्टर सेवा शुरू करने के लिए टेंडर लिया है। काशी से प्रयागराज और गोरखपुर को भी हेलिकाप्टर सेवा से जोड़ने पर विचार किया जा रहा है। कंपनी के उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के साथ 5 हजार करोड़ का एमओयू हुआ है। यूपी के प्रमुख तीर्थ स्थलों को एयर कनेक्टिविटी के साथ ही हरिद्वार से जोड़ने पर सहमति बनी है।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार काशी में जल्द हेलि टूरिज्म की शुरुआत होगी। कागजी प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। नमो घाट पर हेलिपैड बनकर तैयार है। काशी से अयोध्या, प्रयागराज और आगरा तक हवाई यात्रा का लाभ पर्यटकों को मिलेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।