रामनगर के भीटी में हवाई फायरिंग, 6 हिरासत में, लाइसेंसी राइफल जब्त
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के भीटी गांव में मामूली विवाद में फायरिंग हो गई। इससे दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में ले लिया तथा एक लाइसेंसी राइफल जब्त की है।
हमीदपुर गांव निवासी कमलेश यादव, आकाश यादव स्कूटी और रंजीत यादव बाइक से हाईवे की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे की तरफ से आ रहे अभिनव विहार कॉलोनी निवासी विमलेश सिंह से बंजारी माई मंदिर के पास संकरे रास्ते पर आमना-सामना हो गया। पीछे हटने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।
आरोप है कि सेना से रिटायर्ड विमलेश सिंह ने अपनी लाइसेंसी राइफल से हवाई फायरिंग कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से छह लोगों को हिरासत में ले लिया। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस के अनुसार लाइसेंसी राइफल को जब्त कर लिया गया है। मौके से खोखा मिला है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

