अधिवक्ता पुत्र की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित वकीलों ने किया विरोध-प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शिवपुर क्षेत्र के चांदमारी स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के छात्र अधिवक्ता पुत्र की गोली मारकर हत्या की घटना से वकीलों में आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने घटना के दूसरे दिन बुधवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। साथ ही जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को पत्रक सौंपकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। डीएम ने घटना की जांच कराने का भरोसा दिलाया। 

vns

पेशे से अधिवक्ता कैलाशचंद्र वर्मा के पुत्र और ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के छात्र हेमंत को गोली कनपटी पर गोली लगने से मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने स्कूल के असिस्टेंड डायरेक्टर रवि सिंह और हेमंत के छात्र को हिरासत में लिया है। घटना के बाद अधिवक्ता शिवपुर थाने पहुंचे थे। इस दौरान हंगामा किया था। मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। कहा कि तहरीर बदल दी गई। पुलिस ने अपने हिसाब से मुकदमा दर्ज किया है। 

vns

उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए यह काला दिन है। घटना के बाद थाने पर गए थे, तहरीर दी गई थी, लेकिन तहरीर बदलकर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस की मंशा साफ है। हालांकि अधिवक्ता समाज न्याय के लिए लड़ाई लड़ेगा। यहां से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक इसकी लड़ाई लड़ी जाएगी। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर मामले से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने किसी सीनियर आईपीएस अधिकारी से घटना की जांच कराने का आश्वासन दिया।

vns

vns

vns

Share this story