बीएचयू में डिजिटल ब्रांडिंग समेत 121 कोर्स में 26 जनवरी से दाखिला, 28 फरवरी तक होंगे पंजीकरण
वाराणसी। युवाओं को रोजगारोन्मुखी और आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से बीएचयू द्वारा सत्र 2026 के लिए 121 स्वयं कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इन कोर्सों में डिजिटल ब्रांडिंग, डिजिटल मार्केटिंग, डिज़ाइन, इंजीनियरिंग, मानविकी, सामाजिक विज्ञान, भाषा और अंतर्विषय अध्ययन जैसे विषय शामिल हैं। इन सभी कोर्सों में प्रवेश के लिए 26 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 28 फरवरी तक चलेगी।
बीएचयू प्रशासन के अनुसार, इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं पोर्टल https://swayam.gov.in/IN के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन कोर्सों का उद्देश्य छात्रों को नई तकनीकों, डिजिटल प्लेटफॉर्म और व्यावहारिक ज्ञान से लैस करना है, ताकि वे बदलते समय की जरूरतों के अनुसार अपने कौशल को निखार सकें। खासतौर पर डिजिटल ब्रांडिंग और डिजिटल मार्केटिंग जैसे कोर्स युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि जनवरी 2026 के सत्र में देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। इसमें बीएचयू के साथ-साथ आईआईटी, आईआईएम, केंद्रीय विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों द्वारा तैयार किए गए कोर्स भी शामिल हैं। इन कोर्सों को विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है और इन्हें सरल एवं व्यावहारिक तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा।
डिजिटल मार्केटिंग और ब्रांडिंग के साथ-साथ डिजिटल आंत्रप्रेन्योरशिप, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, कंटेंट क्रिएशन, ई-कॉमर्स, डेटा एनालिटिक्स जैसे कोर्स भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा पारंपरिक विषयों में भी नए और आधुनिक दृष्टिकोण के साथ कोर्स तैयार किए गए हैं। कुछ कोर्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे, जिससे अधिक से अधिक छात्र लाभ उठा सकें।
इन स्वयं कोर्सों में पढ़ाई के दौरान ऑनलाइन वीडियो लेक्चर, अध्ययन सामग्री और क्विज़ उपलब्ध कराए जाएंगे। कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को परीक्षा देनी होगी, जिसमें सफल होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। बताया गया कि प्रमाण पत्र उद्योग जगत और शैक्षणिक संस्थानों में मान्य होंगे, जिससे छात्रों को आगे की पढ़ाई और रोजगार के अवसरों में मदद मिलेगी।
बीएचयू के अधिकारियों ने कहा कि डिजिटल युग में कौशल विकास बेहद जरूरी है। स्वयं प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्रों को घर बैठे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय ने छात्रों से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और समय रहते पंजीकरण कराएं। 28 फरवरी के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

