सेना की एयर स्ट्राइक के बाद प्रशासन अलर्ट, काशी विश्वनाथ धाम में हुई मॉक ड्रिल, आपात स्थिति से निबटने का तरीका बताया

वाराणसी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में की गई एयर स्ट्राइक के बाद प्रशासन अलर्ट है। गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार मॉक ड्रिल कराई जा रही है। इसी क्रम में सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील और हमेशा भक्तों से भरे रहने वाले श्री काशी विश्वनाथ धाम में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें किसी भी आपात स्थिति से बचाव का तरीका बताया गया।
मॉक ड्रिल से पहले सिविल डिफेंस की टीमों के बीच मीटिंग हुई। इसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ, अग्निशमन समेत संबंधित विभागों की टीमों ने मॉक ड्रिल की। इस दौरान आपात स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने, उससे निबटने का तरीका बताया गया। मॉक ड्रिल में एनडीआरफ, एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा संगठन सहित पुलिसकर्मी शामिल रहे। इसमें मंदिर में कभी आपात स्थिति के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने के तरीके का रिहर्सल किया गया।
एसडीआरएफ के जवानों ने प्रदर्शन कर लोगों को बचाया। एनडीआरएफ ने घायलों को कैसे ड्रिपिंग दिया जाए, उसका प्रदर्शन किया। श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान 2 मिनट के अंदर लोगों को सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचाया गया। यदि कोई ऐसी स्थिति पैदा होगी तो उसके लिए प्रशासन अलर्ट है।
तस्वीरें ...