गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट, नाविकों के लिए जारी की गई एडवाइजरी, गंगा में नहीं खड़े होंगे नाव

Ganga Water Level
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर वाराणसी पुलिस प्रशासन अलर्ट है। प्रशासन के ओर से लगातार लोगों को सतर्क किया जा रहा है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जल पुलिस एवं नाविकों के साथ दशाश्वमेध पर एक बैठक हुई। जिसमें निरयन लिया गा कि गंगा में नावों को अब काफी सतर्कता के साथ चलाना होगा। नाव पर क्षमता से आधे पर्यटकों को ही बैठाया जायेगा। जिससे कि कोई खतरा न होने पाए। 

Ganga Water Level

वाराणसी जल पुलिस प्रभारी मिथलेश यादव ने बताया कि नाविकों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि अगले आदेश तक गंगा में छोटी नाव का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है। जल पुलिस की कर्मचारियों द्वारा निगरानी भी रखी जा रही है।

Ganga Water Level

जल पुलिस प्रभारी ने बताया कि गंगा के जलस्तर और तेज बहाव के मद्देनजर नाविकों की हिदायत दी गई हैं कि वह गंगा आरती के दौरान अपनी नाव न लगाए। दशाश्वमेध को छोड़कर अन्य घाटों से आने वाली नाव को वापस लौटा दिया जायेगा उन नावों को गंगा आरती में खड़े होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Ganga Water Level

लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

जल पुलिस प्रभारी मिथलेश यादव के मुताबिक, प्रशासन के ओर से नाविकों पर निगरानी रखी जा रही है। सभी को हिदायत दी गई है कि वह अपने नाव पर 50% यात्री बैठाकर ही नाव से पर्यटकों को घाट घुमाएंगे। आरती खत्म होने के बाद किसी नाव को नाव चलाने की अनुमति नही दी गई हैं। वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से दो घाटों का संपर्क टूट गया है। मंगलवार सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 62.30 मीटर रहा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story