बकरीद की नमाज को लेकर वाराणसी में प्रशासन अलर्ट, इलाके में चक्रमण करती रही पुलिस, ड्रोन से निगरानी
वाराणसी। बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। पुलिस लगातार क्षेत्र में चक्रमण करती रही। खासतौर से ईदगाहों व मस्जिदों के आसपास नजर रखी गई। वहीं मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। पुलिस लोगों से आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ बकरीद मनाने की अपील की।
शहर के चौक, मदनपुरा, सोनारपुरा, नई सड़क, लोहता, नदेसर और वरूणा जोन में विशेष सतर्कता दिखी। डीसीपी वरूणा जोन श्याम नारायण सिंह एवं एसीपी सारनाथ डा.अतुल अंजान त्रिपाठी, सारनाथ प्रभारी उदय प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान मुस्लिम बंधुओं को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। वहीं आपसी भाईचारे और शांति के साथ बकरीद मनाने की अपील की।
पुलिस ने शासन के निर्देशानुसार नमाज व जानवरों की कुर्बानी देने की अपील की। कहा कि यदि किसी तरह की कोई दिक्कत हो तो तत्काल नजदीकी थाना से संपर्क करें। अवांछनीय तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने दो दिन पहले ही मातहतों संग मीटिंग कर शासन के निर्देशों के अवगत कराया था। साथ ही पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे। ऐसे में कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड में नजर आई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।