त्योहारों को लेकर प्रशासन अलर्ट, एडिशनल सीपी ने भ्रमण कर देखी सुरक्षा व्यवस्था

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दिवाली, भैयादूज, गोवर्धन पूजा त्योहारों को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। एडिशनल सीपी एस चन्नप्पा ने पुलिस अधिकारियों संग नगर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। उन्होंने मां अन्नपूर्णा के दर्शन-पूजन को लेकर की गई बैरिकेडिंग और अन्य इंतजाम का जायजा लिया। मातहतों को जरूरी निर्देश भी दिए। 

vns

एडिशनल सीपी ने कहा कि त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। माता अन्नपूर्णा देवी के मंदिर में भी विशेष दर्शन-पूजन होता है। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। वहीं रूट डायवर्जन भी किया गया है। 

vns

कहा कि हर जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा सादे वेश में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कंट्रोल रूम के जरिये मानीटरिंग की जा रही है। कहा कि पुलिस के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं के वालंटियर भी सहयोग कर रहे हैं।

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story