एडीजी PAC सुजीत पांडेय ने रामनगर PAC का किया निरीक्षण, गार्ड सलामी लेकर हुए गदगद
वाराणसी। पीएसी उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (आईपीएस) सुजीत पांडेय ने शुक्रवार को 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर का निरीक्षण किया। साथ ही पीएसी परिसर में भ्रमण कर वहां की सुविधाओं का भी अवलोकन किया।
एडीजी के आगमन पर सेनानायक महोदय डॉ० अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद उन्हें क्वार्टर गार्ड पर गार्ड ऑफ़ ओनर की सलामी दी गई व निरीक्षण किया गया। पीएसी निरीक्षण के दौरान गदगद हुए। उन्होंने बिगुलर तथा कमांडेंट की खुले दिल से तारीफ की। कहा कि यह प्रदेश की समस्त वाहिनियों से उत्कृष्ट हैं।
एडीजी ने निरीक्षण के दौरान वाहिनी क्वार्टर –गार्ड, गार्ड रूम, कोत आदि का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान एडीजी ने फलदार पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के उपरांत एडीजी महोदय द्वारा वाहिनी मुख्य प्रवेश द्वार गेट नंबर-1 से प्रशासनिक कार्यालय और क्लब गेट तक के नवनिर्मित रामपथ - कर्तव्यपथ का लोकार्पण किया गया।
तत्पश्चात एडीजी ने वाहिनी मिल्क बूथ का बाद जीर्णोद्धार नए स्वरूप का लोकार्पण किया एवं मुख्य गेट स्थित SBI ATM के पास नए फ्रीजर का उद्घाटन किया गया। जिससे जवानों एवं आम जनमानस को पीने के लिए ठंडा पानी मिलता रहे। एडीजी ने वाहिनी आदर्श मेंस, हॉटमेंट बैरक, अराजपत्रित अतिथि गृह, राजपत्रित अतिथि गृह, नई कॉलोनी आवासीय परिसर, मुख्यालय शाखा, RTC बैरक, वर्चुअल क्लासरूम, वाहिनी पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन स्थित आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, स्टेनो कार्यालय, सूबेदार मेजर कार्यालय, कंपनी कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया एवं साफ -सफाई को देखकर काफी प्रशंसा व्यक्त की गई।
तत्पश्चात एडीजी ने सैनिक सम्मेलन में लिया गया एवं जवानों से व्यक्तिगत व सामूहिक समस्या पूछी गई। साथ ही बताए गए समस्या को तत्काल निस्तारण किया गया। एडीजी ने जवानों को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव ड्यूटी सकुशल संपन्न करने हेतु समस्त कर्मियों को हार्दिक बधाई दी। इसके साथ ही वाहिनी में कराए गए इतने कार्यों को लेकर काफी सराहना के साथ-साथ सेनानायक एवं समस्त जवानों को हार्दिक बधाई दी। एडीजी ने वाहिनी बाढ़ राहत दल की भी तारीफ की। एडीजी ने कहा कि वाहिनी का चौतरफा विकास हुआ है। वाहिनी ने प्रदेश की तीन प्रतियोगिताएं जीत ली हैं। हमें आशा एवं पूर्ण विश्वास है कि आगे आने वाले दिनों में वाहिनी चारों प्रतियोगिताएं जीत लेगी।
इस अवसर पर DIG PAC वाराणसी & कानपूर सेक्टर राजीव नारायण मिश्र, सहायक सेनानायक राजेश कुमार, चिकित्साधिकारी अबरार अहमद, शिविरपाल कैलाशनाथ यादव, सूबेदार मेजर सहित भगवान सिंह यादव समेत वाहिनी के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।