एडीजी ने परखी श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा, बैठक में दिए निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एडीजी (सुरक्षा) रघुवीर लाल ने मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धाम की सुरक्षा व्यवस्था पऱखी। इस दौरान अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। धाम की सुरक्षा में अब पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के साथ निजी सुरक्षा एजेंसियां भी कमान संभालेंगी। इसको लेकर रणनीति तैयार की गई। 

नले

एडीजी सुरक्षा ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुरक्षा प्वाइंट्स का अवलोकन किया। वहीं गंगा द्वार भी देखा। फोर्स की तैनाती व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान साथ मौजूद पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, जिलाधिकारी एस राजलिंगम व अन्य पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली। मीटिंग में यह तय हुआ कि स्थानीय टीम संयुक्त रूप से धाम का निरीक्षण कर यह रिपोर्ट देगी कि सीआईएसएफ के प्लान को एक साथ लागू किया जाए या चरणबद्ध तरीके से किया जाए। दरअसल, सीआईएसएफ ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था एयरपोर्ट की तर्ज पर लागू करने का सुझाव दिया है। इसमें मंदिर परिसर से पुलिस सुरक्षा को हटाने की भी योजना है। इसके स्थान पर निजी सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने का सुझाव दिया गया है। पहले से ही बिना हथियार वाले व सशस्त्र सुरक्षाबलों की तैनाती के लिए प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं।  

नले

उन्होंने कमिश्नरी सभागार में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों संग बैठक की। मीटिंग में सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने धाम के साथ ही शहर की सुरक्षा व्यवस्था के बाबत जरूरी निर्देश दिए। मंदिर के मुख्य द्वार पर सामान आदि की जांच, फिर मंदिर में प्रवेश करने से पहले भक्तों की सुरक्षा जांच की जाएगी। धाम के नए स्वरूप के बाद रेड, येलो, व ग्रीन जोन की व्यवस्था में बदलाव के बाद श्रद्धालुओं को गेट नंबर चार से मोबाइल व सामान के साथ धाम में प्रवेश की अनुमति मिली है। बैठक में सभी द्वार से मोबाइल के साथ प्रवेश को लेकर चर्चा हुई, लेकिन इससे पहले सीआईएसएफ के प्लान पर स्थलीय निरीक्षण पर सहमति बनी। 

नले

नले

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story