BHU में प्रवेश परीक्षा को लेकर बनाया गया एडिशनल टास्क फोर्स, प्रवेश परीक्षा को सुचारू करवाएगी बीएचयू की टीम 16

Vns
वाराणसी। सर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाली काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए होने वाले प्रदेश परीक्षा को सुचारू रूप से करवाए जाने को लेकर एडिशनल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के प्रभावी प्रबंधन के लिए इस स्पेशल टीम में के 16 संकायों के सदस्य को रखा गया है। बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन द्वारा गठित इस टास्क फोर्स में विभिन्न संस्थानों, संकायों व केन्द्रो के संकाय सदस्यों को शामिल किया गया है। 
बीएचयू के एडिशनल टास्क फोर्स को लेकर बताया जा रहा है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश प्रक्रिया को सुचारु रुप से संचालित करने में विश्वविद्यालय की केन्द्रीय प्रवेश परीक्षा समिति को सहयोग करेगी। संस्थानों व संकायों से शामिल शिक्षक केन्द्रीय प्रवेश समिति तथा अपने संस्थान/संकाय के मध्य संपर्क की भूमिका में होंगे, जिससे एक सरल, समय प्रभावी व व्यवहारिक प्रवेश व्यवस्था स्थापित की जा सके। यह टास्क फोर्स संस्थानों व संकायो की आवश्कतानुसार व उनकी विशेषताओं के अनुकूल प्रभावी स्नातकोत्तर प्रवेश व्यवस्था तैयार करने में योगदान देगी।
Vns
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए गए इस स्पेशल टास्क फोर्स में मुख्य रूप से प्रो. संजीव कुमार, प्रो. रश्मि सिंह, प्रो. निधि शर्मा, प्रो. एस.वी.एस. राजू, प्रो. रमेश सिंह, डॉ. मनीष अरोड़ा, डॉ. के.ए. चंचल, डॉ. आलोक कुमार पाण्डेय, डॉ. एस.के. पाढ़ी, डॉ. वी.के. पाठक, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. विनायक दुबे, डॉ. आर.एस. मिश्रा, डॉ. राज किरन प्रभाकर, डॉ. पी.सी. अभिलाष तथा डॉ. मंजरी गुप्ता शामिल है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story