अपर पुलिस आयुक्त पहुंचे गंगापुर नगर पंचायत, किया निरीक्षण, दिया निर्देश

nirikchan

वाराणसी। गंगापुर नगर पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था के मद्देनजर बुधवार को अपर पुलिस आयुक्त, मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह ने सहयोगियों के साथ गंगापुर के सभी मतदान केंद्रों को निरीक्षण किया। 

उन्होंने मतदान केंद्रों की स्थिति और मतदानकर्मियों के रहने, भोजन-पानी की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत उन्होंने कहाकि कि आवंछनीय तत्वों पर कड़ी नजर रखें।

मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करनेवालों के साथ सख्ती से पेश आएं। इस दौरान संतोष सिंह ने क्षेत्र के आम नागरिकों से संवाद भी किया। सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story