गोदौलिया पर काशी चाट भंडार के बाहर भीड़ के कारण जाम देख एडिशनल पुलिस कमिश्नर का चढ़ा पारा, दुकानदार को लगाई फटकार, दिए प्रमुख निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. एस चिनप्पा का पारा उस वक्त चढ़ गया जब उन्होंने गोदौलिया स्थित काशी चाट के बाहर लगी भारी भीड़ और यातायात में हो रही बाधाओं को देखा। शाम से लेकर रात तक, यह एक लेन पूरी तरह से बाधित रहती है, जिससे यातायात में परेशानी हो रही थी। इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। 

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने काशी चाट के मालिक को बुलाकर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि यदि अगले 1-2 दिन में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो दशाश्वमेध थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया जाएगा।

vns

डॉ. एस चिनप्पा ने सोमवार को शहर में अतिक्रमण अभियान और यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए पैदल गश्त की। उन्होंने बेनिया बाग तिराहा से लेकर भेलूपुर थाना तक और रेवड़ी तालाब से गिरिजाघर चौराहा तक अतिक्रमण की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान लगभग 50 वाहनों का चालान किया गया और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की गई। इसके साथ ही, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उन्हें कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

vns

इस निरीक्षण में एडीसीपी सरवणन टी. और एसीपी दशाश्वमेध भी उपस्थित रहे।

Share this story