actress akanksha dubey case : फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे केस की लड़ाई में अब किन्नर समाज आया सामने

WhatsApp Channel Join Now

अपर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह को सौंपा ज्ञापन, सीबीआई जांच की मांग 

वाराणसी। भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत के मामले में दर-दर भटक रही मां मधु दुबे के समर्थन में अब किन्नर समाज आ गया है। मतगणना में गड़बड़ी के आरोप को लेकर जबर्दस्त हंगामा करनेवाले किन्नर समाज मुगलसराय नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा करने के बाद समाज ने पीड़ितों की लड़ाई का एलान कर दिया है। 

akancha

सोमवार को इस आकांक्षा प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर गुलिस्ता एकता किन्नर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान किन्नर अपनी टीम के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ संजू, माही, रागिनी और पारो किन्नर रहीं। किन्नर समाज अपर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से मिला और उन्हें मांगपत्र सौंपकर इस प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। यह भी कहाकि मामले में हत्या की रपट दर्ज कर विवेचना की जाय।

akancha

किन्नरों ने मांग की है आकांक्षा दुबे प्रकरण की सीबीआई जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान किन्नर ने कहाकि यदि जल्द ही आकांक्षा की हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना नहीं की जाती तो जिला मुख्यालय पर बड़ा धरना शुरू कर दिया जाएगा। 
 

Share this story