Actress Akanksha Dubey Case : आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपित गायक समर की जमानत पर सुनवाई अब नौ मई को

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत के चर्चित मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपित गायक समर उर्फ समरजीत सिंह के जमानत प्रार्थना पत्र पर अब नौ मई को सुनवाई होगी। यह आदेश शनिवार को अपर जिला जज प्रथम की अदालत ने दिया। 

kancha

गौरतलब है कि अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की पिछले 25 मार्च की रात सारनाथ क्षेत्र के एक होटल के कमरे में संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकती लाश मिली थी। इस मामले में आकांक्षा की मां मधु दुबे ने भोजपुरी गायक और आजमगढ़ निवासी समरजीत सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए सारनाथ थाने में तहरीर दी थी। आरोप है कि पुलिस ने तहरीर बदलवाई और अपने मन मुताबिक धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत समर और संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

akancha

घटना के 12 दिन बाद समरजीत की छह अप्रैल को गाजियाबाद से और संजय की 12 अप्रैल को गोईठहां रिंग रोड से नाटकीय ढंग से गिरफ्तारी की गई। फिलहाल दोनों आरोपित जेल में हैं। इनमें समरजीत सिंह के जमानत प्रार्थना पत्र पर शनिवार को सुनवाई होनी थी। अब अदालत ने इस पर सुनवाई के लिए नौ मई की तिथि निर्धारित की है। समरजीत की ओर से 26 अप्रैल को जमानत के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया था। अदालत ने समर सिंह के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 6 मई की तिथि नियत की थी। शनिवार को अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 9 मई निर्धारित कर दी। 
 

Share this story