actress akanksha dubey case : गायक समर उर्फ समरजीत सिंह की जमानत पर सुनवाई टली 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अकांक्षा दुबे संदिग्ध हालात में मौत के मामले की सुनवाई मंगलवार को कचहरी में अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण टल गई। इस मामले के आरोपित आजमगढ़ निवासी गायक समर उर्फ समरजीत सिंह आरोपित है। उसने कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी।  समर के जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए अदालत ने नौ मई की तिथि निर्धारित की थी। अब जमानत प्रार्थना पत्र पर 17 मई को सुनवाई होगी। मृतका आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने यह जानकारी दी।  

akancha

गौरतलब है कि कचहरी को संदहां स्थानांतरित करने के विरोध में अधिवक्ता सोमवार से हड़ताल पर हैं। फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की 25 मार्च की रात सारनाथ क्षेत्र के एक होटल के कमरे में संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकती लाश मिली थी। इस मामले में आकांक्षा की मां मधु दुबे ने भोजपुरी गायक और बेटी के दोस्त रहे समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर साजिश के तहत हत्या कराने का आरोप लगाया है।

akancha

इस समय दोनों जेल में हैं। इस घटना की कई गुत्थियां अभी उलझी हुई हैं। इसी दौरान पिछले दिनों समर की ओर से अदालत में जमानत याचिका दाखिल की गई है।  
 

Share this story