actress akanksha dubey case : मां और अधिवक्ता का एक और वीडियो वायरल, पुलिस पर फिर उठाये सवाल

akncha dube

वाराणसी। भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत के मामले में मां मधु दुबे और अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इसमें फिर एक बार पुलिस की विवेचना पर सवाल उठाए गए हैं और आरोपितों को मदद पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।

गौरतलब है कि 25 मार्च की रात सारनाथ के एक होटल के कमरे में आकांक्षा दुबे की संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकती लाश मिली थी। अब इस नये वीडियो में अधिवक्ता का आरोप है कि विवेचक ने अबतक मृतका की मां मधु दुबे और गवाहों का धारा 164 के तहत बयान नही लिया। मां ने मुम्बई की अनुराधा समेत कुछ आरोपितों की भूमिका पर सवाल उठाए थे। इस आधार पर पुलिस ने बयान के लिए अनुराधा को सम्मन भेजा। लेकिन 25 दिन बाद भी वह बयान देने नही आई। इसके अलावा आकांक्षा के कमरे में कथित तौर पर 17 मिनट रहनेवाले युवक और महमूरगंज के होटल में पार्टी देनेवाले दम्पती की भूमिका संदिग्ध है।

इसके अलावा उन्होंने कहाकि जब मां ने जांच पर संदेह जताते हुए विवेचक बदलने की मांग की थी तो विवेचना बदली क्यों नही गई? इसके अलावा भी संदेह के कई कारण हैं। उधर, मृतका की मां मधु दुबे ने कहाकि मेरी बेटी की मौत हुई और जांच से सम्बंधित कोई जानकारी हमे नही दी जा रही है। मनमाने तरीके से जांच कर आरोपितों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। मैं मां हूं और मुझे मेरी बेटी के मामले में क्या हो रहा है इसकी जानकारी का हक है। लेकिन पुलिस मामले की लीपापोती करने में जुटी है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story