श्रावण में काशी पहुंचे अभिनेता रवि दुबे और पत्नी सरगुन मेहता, लिखा ये संयोग नहीं, शिव की कृपा है

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता रवि दुबे श्रावण माह में काशी की अपनी आध्यात्मिक यात्रा को लेकर चर्चा में हैं। बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रामायण' में लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे रवि दुबे ने शूटिंग से थोड़ा समय निकालकर अपनी पत्नी और अभिनेत्री सरगुन मेहता के साथ शिव नगरी काशी पहुंचे। उन्होंने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडलर पर साझा की। लिखा ये संयोग नहीं बल्कि शिव की कृपा है। 

नले

इस यात्रा की झलक रवि ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है। रवि दुबे ने इंस्टाग्राम पर गंगा किनारे की खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वे और उनकी पत्नी पारंपरिक परिधानों में नजर आ रहे हैं। रवि ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है, जबकि सरगुन हल्के रंग के सूट में दिख रही हैं। दोनों गंगा घाट की सीढ़ियों पर सजीव आस्था के साथ पोज देते दिखे।

नले

रवि दुबे ने इस यात्रा को केवल एक व्यक्तिगत या धार्मिक भ्रमण नहीं बताया, बल्कि इसमें किसी संभावित शूटिंग प्रोजेक्ट की झलक भी दिख रही है। तस्वीरों में से एक में रवि ने अपने कैमरे की झलक भी दी, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह यात्रा शायद उनके किसी नए प्रोजेक्ट या डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग का हिस्सा हो सकती है। तस्वीरों के साथ रवि ने भावुक कैप्शन लिखा: "श्रावण में काशी… ये संयोग नहीं, शिव कृपा है।" इस पंक्ति ने उनके प्रशंसकों को गहराई से जोड़ा और पोस्ट पर हजारों लाइक और कमेंट्स आने लगे।

नले

Share this story