वाराणसी पहुंची अभिनेत्री सनी लियोनी और अभिनेता अभिषेक सिंह, नाना पाटेकर के थप्पड़ मारने का किया निंदा
वाराणसी। फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन और पूर्व आईएएस व अभिनेता अभिषेक सिंह अपने एल्बम के गाने की लॉन्चिंग के लिए वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए सनी लियोनी और अभिषेक सिंह ने नाना पाटेकर के द्वारा युवा को थप्पड़ मारने की निन्दा किया। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने पर बधाई देते हुए फाइनल में जीत की कामना किया।
फिल्म अभिनेता व पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने नाना पाटेकर के द्वारा थप्पड़ मारने को लेकर कहा कि किसी भी सेलिब्रेटी या नॉन सेलिब्रेटी को ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, यदि पीड़ित युवक उनके पास आता है, तो कानूनी कार्रवाई करवाने में वह उसकी मदद करेंगे।
गौरतलब है कि सनी लियोनी और अभिषेक सिंह अपने गाने के प्रमोशन और लॉन्चिंग को लेकर वाराणसी पहुंचे है और वाराणसी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के साथ शहर में भ्रमण करेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि बनारस की चाय, पान और व्यंजन का सनी लियोनी लुफ्त उठाएंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।