‘सड़कों-मार्गों की मरम्मत न कराने वाले ठेकेदारों के खिलाफ की जाए कार्रवाई’ जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जल निगम के कसे पेंच

dm
WhatsApp Channel Join Now

-    पाइप लाइन के लिए खोदाई के पूर्व विभागों से एनओसी लेना अनिवार्य : एस. राजलिंगम

वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सड़कों-मार्गों की मरम्मत न कराने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जल निगम के पेंच कसे। 

जिलाधिकारी ने पाइप लगाने के दौरान सड़कों को खोदकर छोड़ देने की शिकायतों को गंभीरता से लिया। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस संबंध में सन्तुष्टिपरक कारवाई नहीं हो रही है। जल निगम के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए इसे गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। उन्होंने विभागीय अभियंता को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार सड़कों और मार्गों की मरम्मत नहीं करवा रहे हैं, उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी। 

उन्होंने एक सप्ताह में गांवों के ऐसे मरम्मत कराई गई सड़कों एवं मार्गों की रिपोर्ट देने के लिए जल निगम के अधिकारी को निर्देशित किया। कहा कि जल निगम के अंर्तगत जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है, उसका संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से शिलान्यास करा लें। यह भी कहा कि किसी गांव में पाइप लगाने के लिए सीवर लाइन, इलेक्ट्रिसिटी, गैस पाइपलाइन या किसी अन्य की कटिंग करनी हो तो संबंधित विभाग से एनओसी लेना होगा। बिना इसके कोई कारवाई आगे नहीं बढ़नी चाहिए। बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल सहित जल निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story