एसीपी नीतू को अतिरिक्त प्रभार, पुलिस कमिश्नरेट में तबादला, जानिये किसे कहां मिली तैनाती
वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट में पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त नीतू को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं तीन एसएसआई का तबादला किया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बदलाव किए गए हैं।
कृष्णकांत सरोज को अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल एवं मुख्यालय बनाया गया है। वहीं अपर पुलिस उपायुक्त नीतू (आईपीएस) अभिसूचना/स्टाफ आफिसर के साथ एसीपी चेतगंज और लाइन्स का भी काम संभालेंगी।
वहीं वाराणसी कमिश्नरेट के तीन थानों पर एसएसआई नियुक्त किए गए हैं। सब इंस्पेक्टर श्रीकांत मौर्य सारनाथ से एसएसआई आदमपुर थाना, सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार पटेल चौकी प्रभारी सप्तसागर से एसएसआई चौक थाना और सब इंस्पेक्टर आशीष पटेल चौबेपुर से एसएसआई लोहता थाना स्थानांतरित किए गए हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।