फूलपुर के बरजी गांव में आचार्य बालकृष्ण करेंगे योग भवन का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now

गत वर्ष बाबा रामदेव ने रखी थी आधारशिला 

वाराणसी। पतंजलि योगपीठ के औषधि गुरु व आचार्य बालकृष्ण 2 मई को फूलपुर क्षेत्र के बरजी गांव में 80 लाख रुपए की लागत से बने योग भवन का उद्घाटन करेंगे। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

बरजी स्थित बनारस पब्लिक स्कूल परिसर में योगगुरु बाबा रामदेव ने 24 अप्रैल 2022 में योग भवन का शिलान्यास किया था। आदिवासी बहुल इलाकों में काम करने वाली संस्था तथागत ट्रस्ट के बैनर तले 7 हजार वर्गफीट में 80 लाख रुपए की लागत से बने उक्त भवन में एक साथ 400 लोग बैठ कर योग कर सकते हैं। उक्त भवन के उद्घाटन समारोह में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, कृषि निर्यात एवं उद्यान मंत्री दिनेश सिंह, मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। 

तथागत ट्रस्ट के संरक्षक व सेवानिवृत्त आईएएस व भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष एनपी सिंह ने बताया कि उक्त भवन बहुउद्देश्यीय होगा। इसमें योग के साथ जैविक खेती व आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रम होंगे। स्कूली बच्चों और आम लोगों को योग प्रशिक्षक द्वारा योग भी सिखाया जाएगा।
 

Share this story