नाबालिग किशोरी के अपहरण, दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट का आरोपित गिरफ्तार, अपहृता बरामद

वाराणसी। लोहता थाने की पुलिस ने नाबालिग किशोरी के अपहर्ता को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से अपहृत किशोरी को भी बरामद कर लिया। गुरूवार को पुलिस ने अपहर्ता को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि कोटवां टड़िया का निवासी 20 वर्षीय विकास एक गांव की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। इस मामले में किशोरी के पिता ने विकास के खिलाफ अपहरण और पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित मोढ़ैला तिराहा पर किशोरी के साथ मौजूद है।
इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर अपहर्ता को गिरफ्तार करने के साथ ही अपहृता को बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान किशोरी ने बताया कि आरोपित उसको बहला-फुसलाकर ले गया था। इस दौरान उसने उसके साथ कई दिन दुष्कर्म किया। पुलिस ने अपहर्ता को धारा 363, 366, 376 व पॉक्सो एक्ट में के तहत जेल भेज दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।