अपहरण व धमकी का आरोपित लक्कड़ गिरफ्तार, युवती बरामद

वाराणसी। कपसेठी पुलिस ने शुक्रवार को युवती के अपहरण, धमकी के आरोपित चन्द्रेश राजभर उर्फ लक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से अपहृत युवती को भी बरामद कर लिया। लक्कड़ कपसेठी थाना क्षेत्र के ही सिखड़ी गांव का निवासी है।
युवती के परिजनों ने पिछले दिनों कपसेठी थाने में लक्कड़ के खिलाफ अपहरण व धमकी की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस लक्कड़ और युवती की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लक्कड़ राजभर भीषमपुर त्रिमुहानी के पास युवती के साथ मौजूद है।
इसके बाद पुलिस टीम पहुंची और लक्कड़ को गिरफ्तार करने के साथ अपहृता को बरामद कर लिया। उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार यादव, एसआई इन्द्रेश कुमार यादव, अतुल कुमार अंजान, अभिषेक पाण्डेय, महिला कांस्टेबल पूनम यादव रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।