शिवपुर की नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार, अपहृता बरामद

वाराणसी। शिवपुर पुलिस ने रविवार को नाबालिग के अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के आरोपित रतन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उसके कब्जे से अपहृत नाबालिग को बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार रतन सिंह शिवपुर थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर का निवासी है। पिछले दिनों नाबालिग को लेकर भाग गया था। इस मामले में किशोरी के परिजनों की ओर से थाने में रतन के खिलाफ रपट दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से ही पुलिस अपहृत किशोरी और रतन की तलाश कर रही थी। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि रतन किशोरी के साथ ओलम्पियन गेट के पास मौजूद है।
इसके बाद पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रतन को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया। जबकि किशोरी का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराया जाएगा। आरोपित को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में एसआई रोहित त्रिपाठी, कांस्टेबल प्रदीप कुमार पटेल, महिला कांस्टेबल दीपिका सिंह शामिल रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।