वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक से ट्रामा सेंटर (trauma center) के सभी गेटों को बंद कर दिया गया। गेट बंद होने से मरीज के साथ आए तीमारदार काफी परेशान हुए। करीब 20 मिनट के बाद ट्रामा सेंटर के गेट को खोला गया। वह ट्रामा सेंटर के गेट बंद होने से विश्वविद्यालय प्रशासन के छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। छात्रों ने ट्रामा सेंटर के इंचार्ज सौरभ सिंह पर गुंडई करने का आरोप लगाते हुए सिंहद्वार पर धरने पर बैठ गए। ट्रामा सेंटर क्या करीब 20 मिनट तक गेट बंद कर मरीज के तीमारदारों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने ट्रामा सेंटर के इंचार्ज सौरभ सिंह पर कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए है। वही घटना की जानकारी मिलने में मौके पर लंका थाना क्षेत्र की पुलिस और विश्वविद्यालय (police and university) की प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम पहुंच गई है।
छात्रों के अनुसार अपने मरीज को दिखाने के लिए विश्वविद्यालय के कुछ छात्र पहुंचे हुए थे। वही ट्रामा सेंटर में अपनी मां का ईलाज करवाने पहुंचे एक अन्य तीमारदार बिल काउंटर पर GST बिल दिए जाने का गुहार लगा रहा था, लेकिन उसे पक्का बिल न देकर काउंटर पर मौजूद स्टॉफ हाथ से लिखे GST नंबर दे दिया। जब बार -बार तीमारदार के द्वारा GST नंबर पक्के बिल पर मांगा गया, तब मौजूद स्टॉफ उसे इग्नोर करने लगे। वही पास में मौजूद विश्वविद्यालय के छात्रों से यह देखा न गया और उन्होंने स्टॉफ से पक्के बिल पर GST नंबर दिए जाने की बात कही। इसी बीच स्टॉफ और छात्रों की कहासुनी हो गई। छात्रों ने ट्रामा सेंटर के इंचार्ज को मौके पर बुलाने की मांग किया, लेकिन ट्रामा सेंटर में मौजूद स्टॉफ ने सभी गेटों को बंद कर दिया। करीब 20 मिनट तक गेट बंद होने से मरीज के साथ आए तीमारदार परेशान हो गए। जब इस घटना की जानकारी ट्रामा सेंटर में मौजूद छात्रों को हुई तो गेट पर पहुंच छात्रों ने गेट को खुलवाया।
इस पूरे प्रकरण की जानकारी जैसे ही विश्वविद्यालय के छात्रों में हुए छात्रों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ट्रामा सेंटर के इंचार्ज सौरभ सिंह के खिलाफ छात्र कार्रवाई की मांग करने लगे। छात्र ट्रामा सेंटर के बाहर सौरभ सिंह के खिलाफ नारेबाजी की । वही मौके पर पहुंची लंका थाने की पुलिस (police) टीम छात्रों को समझकर ट्रामा सेंटर से हटाया। तो वही आक्रोशित छात्र काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर जा पहुंचे। इस दौरान काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंह द्वार पर छात्रों ने मुख्य द्वार पर धरना देते हुए ट्रामा सेंटर के इंचार्ज सौरभ सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत की और कार्रवाई की मांग किया।
देखें तस्वीरें
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।