जैतपुरा से अपहृत बालक अनस को अपहर्ता ने निर्ममता से मार डाला, सूजाबाद में रेत पर मिली लाश

शनिवार की शाम घर के बाहर खेलते समय गायब हुआ था बालक
रात नौ बजे पिता के मोबाइल पर अपहर्ता ने किया था फोन
रस्सी से गला दबाकर की गई हत्या, बालू में दबाई गई थी लाश
वाराणसी। जैतपुरा थाना (Jaitpura Police Station) क्षेत्र के लहंगपुरा मोहल्ले के जिस 12 वर्षीय बालक अनस के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी अपहर्ता ने उसे मौत के घाट उतार दिया। मासूम बालक का शव रविवार को रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद में रेत पर मिला। अपहर्ता ने बालक अनस की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसका शव बालू में दबा दिया था। इस लोमहर्षक घटना से जैतपुरा क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिवार और मोहल्लेवाले पुलिस (Police) की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि यदि पुलिस रात में ही गंभीरता से जुट गई होती तो शायद बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। क्योंकि पुलिस के पास अपहर्ता का मोबाइल नम्बर दे दिया गया था। बालक अनस का जिस रस्सी से गला कसा गया था वह उसके गले में ही पड़ी थी। इसके अलावा उस रस्सी का दूसरा हिस्सा बच्चे के चप्पल के पास पड़ा था। देखने से ऐसा लग रहा था कि वह रस्सी कल ही रात खरीदी गई क्योंकि वह नई थी। गला कसते समय बच्चे के मुंह से खून निकल गया था।
अनस के पिता हफीजुर्रहमान ने जैतपुरा थाने में शनिवार को बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका छोटा बेटा मोहम्मद अनस शनिवार की शाम घर के बाहर खेल रहा था। कुछ देर के बाद अनस रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। परिवारवाले उसकी तलाश कर रहे थे तभी रात नौ बजे उनके मोबाईल फोन पर 9555517375 से फोन आया। उधर से एक व्यक्ति ने कहाकि आपका लड़का मेरे पास है। कुछ देर में घर भेज दूंगा और फोन कट गया। इसके बाद परेशान पिता ने उस नम्बर पर दोबारा काल किया तो स्विच आफ बताने लगा। अब पिता हफीजुर्रहमान व परिवारवालों की परेशानी और बढ़ गई।
अनहोनी की आशंका से पिता ने जैतपुरा थाने में बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में डीसीपी काशी जोन ने इंस्पेक्टर जैतपुरा को बच्चे का पता लगाने का निर्देश दिया था। पुलिस का कहना है कि वह बच्चे की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। परिवारवालों को पुलिस आश्वासन दे रही थी कि बच्चा सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। लेकिन दूसरे दिन उसकी हत्या कर दी गई और लाश सूजाबाद (Sujabad) में मिली। इस घटना के बाद से बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के घर चौकाघाट चौकी प्रभारी मो. सूफियान सहयोगियों के साथ पहुंचे और परिवारवालों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अपहरणकर्ता की तलाश में जुट गई है। बच्चे के पिता को जिस मोबाइल नम्बर से फोन किया गया था उसे सर्विलांस पर लगाया गया था। पुलिस को उसका लोकेशन और काल डिटेल मिल चुका है। पुलिस अपहर्ता तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।