विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर आरती, दर्शनार्थी देख सकेंगे नयनाभिराम दृश्य 

vns

वाराणसी। देश भर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र काशी विश्वनाथ धाम को और सुरम्य बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। गर्भगृह से लेकर गंगा द्वार तक सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में गंगा द्वार के पास ही अब गंगा आरती की शुरुआत कराने की तैयारी है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालु धाम से ही गंगा आरती के नयनाभिराम दृश्य का अवलोकन कर सकेंगे। 


काशी विश्वनाथ धाम बनारस के सबसे व्यस्ततम गोदौलिया इलाके में स्थित है। ऐसे में प्रशासन श्रद्धालुओं को सुगमता से पहुंचाने के लिए गंगा द्वार से प्रवेश पर ज्यादा जोर दे रहा है। इसलिए गंगा आरती स्थल तैयार किया गया है। यह स्थल ऊंचाई पर है, इसलिए जलयान से गंगा आरती देखी जा सकती है। 

धाम में बढ़ी सुविधाएं 
श्री काशी विश्वनाथ धाम में तमाम तरह की सुविधाएं बढ़ी हैं। गंगा द्वार पर ही दूध पार्लर खोला गया है। वहीं गंगा दर्शन रेस्टोरेंट के साथ ही इंपोरियम, फूड कोर्ट, बैंक, बुक स्टाल आदि की सुविधा गंगा द्वार के पास मुहैया कराई जा रही है। 

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story