वाराणसी पहुंचे AAP सांसद संजय सिंह ने पीएम और BJP को बताया हिंसक, कहा – अब ये लोग ‘जय श्री राम’ नहीं ‘जय जगन्नाथ’ कहने लगे हैं...

Sanjay Singh in Varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मोदी और बीजेपी नेता अब ‘जय श्री राम’ नहीं ‘जय जगन्नाथ’ बोल रहे हैं। भारत में जहां जहां से श्री राम गुजरे, वहां-वहां बीजेपी हार गई। नरेन्द्र मोदी केवल हिंदू समाज को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। राहुल गांधी का जो बयान है, वह एकदम सही है। यह बातें वाराणसी पहुंचे आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कही। 

संजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में हाथरस की घटना पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि देशभर में बाबाओं पर एक कानून बने। फर्जी बाबाओं पर नियंत्रण अति आवश्यक है। जिसे कोई काम समझ नहीं आ रहा है, वह बाबा बन जा रहा है। बाबाओ से पूरे देश की सरकार डरी हुई है,अंधविश्वास के विस्तार पर बाबाओ पर इस देश में सख्त कानून बनना चाहिए सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए योगी सरकार को इस पर सख्त कानून बनाना चाहिए।

Sanjay Singh in Varanasi

आप नेता संजय सिंह ने प्रधानमंत्री और भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी हिसंक विचारधारा को बढ़ाने का काम करते हैं। यह एक नहीं एक करोड़ बार कहा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी हिंसक विचारधारा वाली पार्टी हैं। यह एक नहीं एक लाख बार कहा जाएगा। हाथरस की घटना पर जिला प्रशासन से भी बार-बार सवाल पूछा जाएगा। आपकी व्यवस्था कहां थी? हम लोग किसी कार्यक्रम की अनुमति लेते हैं, उसमें कुछ भीड़ ज्यादा हो गई, तो लाठी चार्ज हो जाता है। 

उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूलों में डिजिटल अटेंडेंस को संजय सिंह ने बच्चों के लिए अच्छा कदम बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक स्कूलों में जल्दी पहुंचेंगे। बच्चों को पढ़ाएंगे यह अच्छी बात है। हम योगी सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story