दिल्ली से मां के साथ काशी आए युवक ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर दी जान, घटना की छानबीन कर रही पुलिस
वाराणसी। भेलूपुर के एक होटल में देर रात दिल्ली से अपनी मां के साथ काशी आए युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी रही। घटना से मां को गहरा आघात लगा है। वह बेसुध हो गई। मौके से सुसाइड नोट मिला है।
दिल्ली के करोलबाग निवासी हर्ष शर्मा मंगलवार की रात अपनी मां के साथ वाराणसी आया था। वह भेलूपुर थाने से महज 50 मीटर दूर एक होटल में रात्रि लगभग एक बजे के करीब पहुंचा। उसे मां के साथ बरेली जाना था। होटल कर्मियों के अनुसार सुबह 6:00 बजे जब उसकी मां की नींद खुली तो वह दौड़ते हुए नीचे रिसेप्शन पर पहुंची। इसके बाद वह कुछ बोल नहीं पा रही थी सिर्फ इशारे से बता रही थी। रिसेप्शन संचालक ने बताया कि आप लिफ्ट से चलिए हम लोग आ रहे हैं। ऊपर जाकर देखा तो युवक पंखे के सारे दुपट्टे से फांसी लगाकर झूल रहा था।
हर्ष को 204 नंबर कमरा बुक किया गया था। इसके बाद होटल संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी रही। लोगों की मानें तो युवक ने रात में अपनी मां को नींद की गोली खिला दी थी। इस वजह से मां को गहरी नींद में सोई रही और युवक ने फंदे से लटकर जान दे दी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।