एक्टर रणवीर सिंह का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, वाराणसी में एक पार्टी का प्रचार करते हुए नजर आए, FIR कराया दर्ज
दरअसल, रणवीर सिंह पिछले दिनों वाराणसी में एक फैशन शो कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन भी किया था। इसी दौरान रणवीर सिंह ने एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए बनारस के विकास के बारे में बात की थी। रणवीर सिंह का यही वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही AI एक्सपर्ट ने एडिट करके इसे फेक बना दिया। जिसमें एक्टर एक पार्टी का प्रचार करते हुए नजर आने लगे।
एक्टर ने यह वीडियो वायरल होते ही इसकी शिकायत पुलिस में कराई है और अपने फैन्स को सतर्क रहने को भी कहा। रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए अपने फैंस को कहा है – डीपफेक से बचो दोस्तों’।
बता दें कि रणवीर सिंह से पहले एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और काजोल का भी डीप फेक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद इस तरह के अपराधों से लोग सतर्क होने लगे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।