दशाश्वमेघ घाट पर जापानी पर्यटक से बदसलूकी का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दशाश्वमेघ घाट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जापानी पर्यटक के साथ कथित बदसलूकी का मामला सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ विदेशी नागरिक गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचे थे और उन्होंने संता क्लॉज जैसी टोपी पहन रखी थी। जैसे ही वे कपड़े उतारकर गंगा में स्नान के लिए आगे बढ़े, वहां मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।

वायरल वीडियो के अनुसार, संता टोपी पहनकर गंगा में स्नान करने को लेकर आपत्ति जताई गई, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी की स्थिति उत्पन्न हो गई। यह घटना 25 दिसंबर की बताई जा रही है। वीडियो सामने आने के बाद मामला चर्चा का विषय बन गया, जिसके बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में एसीपी दशाश्वमेघ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी पुलिस को मिली है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल इस प्रकरण में किसी भी पक्ष द्वारा कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। एसीपी के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी कन्फ्यूजन का प्रतीत होता है, जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच कुछ देर के लिए बहस हुई थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Share this story