वाराणसी लोकसभा सीट से कुल 41 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, कल होगी नामंकन पत्रों की जांच

modi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। वाराणसी में नरेन्द्र मोदी समेत अब तक कुल 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को 27 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। मोदी के नामांकन करने के बाद इस सीट पर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। 

नामांकन के छठे एवं अंतिम दिन मंगलवार को नरेन्द्र मोदी-भारतीय जनता पार्टी, विनय कुमार त्रिपाठी-लोग पार्टी, सुरेंद्र नारायण सिंह-भारतीय जनता पार्टी, दिनेश कुमार यादव-निर्दल, रीना राय- निर्दल, नेहा जायसवाल-निर्दल, अजीत कुमार जायसवाल-निर्दल, अशोक कुमार पांडेय-निर्दल, संदीप त्रिपाठी-निर्दल, हरप्रीत सिंह-अखिल भारतीय परिवार पार्टी, नरसिंह-निर्दल, संतोष कुमार शर्मा- मौलिक अधिकार पार्टी, हेमंत कुमार यादव-मानवीय भारत पार्टी, सुरेश पाल-राष्ट्र उदय पार्टी, रामकुमार जायसवाल-निर्दल, यशवंत कुमार गुप्ता-गांधियन पीपुल्स पार्टी, नित्यानंद पाण्डेय-निर्दल, अमित कुमार-निर्दल, विजय नंदन-जनहित किसान पार्टी, सुनील कुमार-इंडियन नेशनल समाज पार्टी, श्याम सुन्दर-निर्दल, तुषा मित्तल-निर्दल, विक्रम कुमार वर्मा-निर्दल, परवेज कादिर खान-पीस पार्टी, योगेश कुमार शर्मा-निर्दल, वेदपाल शास्त्री-वंचित इंसाफ पार्टी तथा सुरेंद्र रेड्डी-निर्दल समेत कुल 27 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 41 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

नामांकन पूरे होने के बाद बुधवार,15 मई को सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद 17 मई तक नाम वापस किए जा सकेंगे। वाराणसी में 1 जून को मतदान होगा और 4 जून को इसके नतीजे आएंगे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story