वाराणसी में कुल 25,80,502 मतदाता, पिछली बार की लिस्ट में से पौने 6 लाख वोटर नहीं हुए ट्रेस, 6 फरवरी तक जुड़वा सकते हैं नाम
वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 के तहत जनपद के सभी बूथों पर मतदाता सूची का आलेख्य (ड्राफ्ट) प्रकाशन कर दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह पुनरीक्षण का प्रथम चरण है और अभी अंतिम सूची प्रकाशित नहीं हुई है।
31.53 लाख में से 25.80 लाख वोटर ड्राफ्ट में शामिल
एडीएम प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि जनपद में कुल 31,53,705 मतदाता दर्ज थे, जिनमें से 25,80,502 मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 5,73,203 मतदाता अभी ट्रेस नहीं हो पाए हैं, जबकि 1,62,680 मतदाताओं की मैपिंग वर्ष 2003 से नहीं हो पाई थी। ऐसे सभी मामलों को इस चरण में दुरुस्त किया जाना है।

6 जनवरी से 6 फरवरी तक मैपिंग और दावा–आपत्ति
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं हो पाए हैं, उनके पास 6 फरवरी 2026 तक का समय है। इस अवधि में मैपिंग, नाम जोड़ने, आपत्ति दर्ज कराने या प्रविष्टि में संशोधन कराया जा सकता है। इसके लिए फॉर्म-6, 6क, 7 और 8 निर्धारित किए गए हैं।

नो-मैपिंग मामलों में 27 फरवरी तक सुनवाई
प्रशासन के अनुसार नो-मैपिंग वाले मतदाताओं को ईआरओ/एईआरओ द्वारा नोटिस जारी किए जाएंगे। ऐसे मामलों में 6 जनवरी से 27 फरवरी 2026 के बीच सुनवाई की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 210 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AERO) की तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी ने किया मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ
इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आर्य महिला इंटर कॉलेज में दीप प्रज्ज्वलित कर मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट देने का अधिकार अत्यंत महत्वपूर्ण है और विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कार्मिकों को नो-मैपिंग मामलों, दावे–आपत्तियों और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

राजनीतिक दलों को सौंपी गई विधानसभावार मतदाता सूची
इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसील सदर स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को विधानसभावार मतदाता सूची का वितरण किया। उन्होंने आगे की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए सभी दलों से सहयोग की अपील की। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार, निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कैंट विधानसभा में भी कार्यक्रम शुरू
कैंट विधानसभा क्षेत्र में भी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत 6 जनवरी 2026 को सभी बूथों पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिवानी सिंह ने मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बीएलओ को नो-मैपिंग वाले मतदाताओं को नोटिस देने तथा दावे–आपत्तियों के निस्तारण में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा
प्रशासन ने बताया कि मतदाता चाहें तो voters.eci.gov.in वेबसाइट या ECINET मोबाइल ऐप के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिकारियों ने अपील की है कि सभी मतदाता समय रहते ड्राफ्ट सूची की जांच कर लें, ताकि अंतिम मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे।
देखें वीडियो, क्या बताया वाराणसी के उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार ने

