वाराणसी में तीन दिवसीय वैदिक धर्म महोत्सव का हो रहा आयोजन, महर्षि दयानंद सरस्वती काशी शास्त्रार्थ का मनाया जा रहा 154वां वर्ष
Nov 25, 2023, 13:15 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। महादेव की नगरी काशी में तीन दिवसीय वैदिक धर्म महोत्सव का आयोजन दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क में किया जा रहा है। यह आयोजन जिला आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा वाराणसी स्थित महर्षि दयानंद काशी शास्त्रार्थ स्थल आनन्द पार्क में आयोजित किया गया। बता दें कि महर्षि दयानंद सरस्वती का किसी आनंद पार्क में शास्त्रार्थ हुआ था। महर्षि दयानंद सरस्वती दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क में कार्यक्रम में समागम वैदिक प्रवक्ता एवं भजनोपदेशक शामिल होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ पाणिनि कन्या महाविद्यालय की ब्रम्हाचाररिणियों द्वारा वेद पाठ के साथ हुआ।
कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक प्रमोद आर्य ने बताया कि यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम में वाराणसी सहित आसपास के जनपदों के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम में वैदिक धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं संगीत का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती ने काशी के विद्वानों से दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क में शास्त्रार्थ किया था। इसलिए यह कार्यक्रम हर वर्ष हमारी संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है,यह महर्षि दयानंद काशी शास्त्रार्थ का 154वां वर्ष हैं।
स्वामी दयानंद सरस्वती का काशी से गहरा जुड़ाव है। अपने पूरे जीवन काल में स्वामी जी सात बार काशी यात्रा पर आए थे। दूसरी यात्रा 16 नवंबर 1869 में उन्होंने दुर्गाकुंड स्थित आनंद पार्क में विश्व प्रसिद्ध शास्त्रार्थ किया। अध्यक्षता तत्कालीन काशी नरेश ईश्वरी नारायण सिंह ने की थी। इसके बाद स्वामी दयानंद की ख्याति देश-विदेश में फैल गई। इस स्थल को विद्वत समाज बड़े ही आदर के साथ देखता है। लोग यहां पर शीश नवाने आते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।