वाराणसी में बनेगा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पार्क, रोजगार और प्रशिक्षण के बढ़ेंगे अवसर 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तकनीकी नवाचार और बुनियादी ढांचे को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। जल्द ही यहां टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की जाएगी, जिससे युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण के नए अवसर मिलेंगे। इसके लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने जमीन तलाशने को प्रशासन को पत्र भेजा है।  

टेक्नोलॉजी पार्क के लिए 25 एकड़ भूमि की जरूरत
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय ने वाराणसी में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पार्क स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा है। इसके लिए 25 एकड़ भूमि की आवश्यकता बताई गई है। उप जिलाधिकारी बिपिन कुमार ने बताया कि जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है। यह जमीन वाराणसी-लखनऊ हाइवे या अन्य प्रमुख संपर्क मार्गों के पास हो सकती है, ताकि आवागमन और कनेक्टिविटी में सुविधा रहे।

स्टार्टअप्स और युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
यह टेक्नोलॉजी पार्क स्टार्टअप्स, टेक्नोलॉजी कंपनियों और इनोवेटिव उद्यमों के लिए एक अनुकूल वातावरण प्रदान करेगा। यहां आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे कंपनियां अपनी योजनाओं को साकार कर सकेंगी। इससे युवाओं को अपने ही शहर में रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के अवसर मिलेंगे, जिससे उन्हें दूसरे शहरों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा। यह पार्क स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा।

Share this story