वाराणसी में जल्द शुरू होगा अत्याधुनिक एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, नगर निगम हर दिन कराएगा 30 से अधिक कुत्तों की नसबंदी

वाराणसी। नगर निगम द्वारा शहर में लगातार बढ़ती आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण के लिए एक बड़ी पहल की गई है। निगम अब खुद कुत्तों के बंध्याकरण की जिम्मेदारी संभालने जा रहा है। इसके लिए लालपुर-ऐढ़े क्षेत्र में एक अत्याधुनिक एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। सेंटर में दरवाजे, खिड़कियों समेत फिनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में है, और इसके अगले माह से संचालन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
नगर निगम के अनुसार, इस सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी आउटसोर्सिंग पद्धति से सौंपी जाएगी, जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। खास बात यह है कि इस सेंटर में एक दिन में 30 से अधिक कुत्तों के बंध्याकरण की व्यवस्था होगी, जिससे आवारा कुत्तों की बढ़ती जनसंख्या पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा।
लगभग 1.82 करोड़ रुपये की लागत से एक एकड़ भूमि पर निर्मित यह सेंटर वाराणसी का पहला बड़ा और व्यवस्थित एबीसी केंद्र होगा। यहां कुत्तों के लिए कुल 32 छोटे कठघरे बनाए गए हैं, जबकि बंध्याकरण उपरांत निगरानी और विश्राम के लिए 10 बड़े कठघरे भी तैयार किए गए हैं।
सुविधाओं की बात करें तो इस जी-प्लस वन संरचना वाले भवन के भूतल पर पांच कमरे, दो किचन, दो शौचालय और एक बेसिंग रूम तैयार किया गया है। प्रथम तल पर भी दो कमरे, एक किचन और एक शौचालय की सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त सेंटर में एक ऑपरेशन थिएटर (ओटी), वैक्सीनेशन सेंटर, फीडिंग रूम, पैथोलॉजी और एक्स-रे कक्ष जैसी मेडिकल सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी।