मंडुआडीह में थाने से चंद दूरी पर गजब का खेल, होटल और साड़ी व्यापार की आड़ में फल फूल रहा था नशे का कारोबार, ‘महीना’ की बात आई सामने

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मंडुआडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े नशा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो कुख्यात ड्रग्स तस्करों देवेंद्र मिश्रा और महेंद्र मिश्रा को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। खास बात यह रही कि यह कार्रवाई मंडुआडीह थाने से चंद कदमों की दूरी पर की गई, जिससे क्षेत्रीय पुलिस की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी में लिप्त थे और कई थानों में उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

इस कार्रवाई की शुरुआत शुक्रवार को हुई थी, जब ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत नाटी इमली चौकी इंचार्ज शुभेंदु दीक्षित ने चौकाघाट क्षेत्र में चंदौली निवासी अनिकेत चौहान को संदिग्ध परिस्थिति में पकड़ा था। तलाशी के दौरान अनिकेत के पास से 12 पुड़िया गांजा, 10 पुड़िया हेरोइन, 2 पुड़िया कोकीन, दो आईफोन और एक महंगी बाइक बरामद की गई। पूछताछ में अनिकेत ने मंडुआडीह क्षेत्र के महेंद्र मिश्रा का नाम लिया, जिसके आधार पर पुलिस ने शनिवार को सरकारीपुरा स्थित उसके मकान पर छापा मारा।

vns

छापेमारी का नेतृत्व काशी जोन के एडीसीपी टी सरवणन ने किया और भारी फोर्स के साथ मकान को घेरा गया। मकान के अंदर से दरवाजा बंद कर लिया गया था और पुलिस पर छत से बोतलें और शीशियां फेंकी गईं। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद ली। जैसे ही ड्रोन उड़ाया गया, अंदर मौजूद आरोपियों में खलबली मच गई और उन्होंने दरवाजा खोल दिया।

vns

मकान के अंदर की तलाशी में पुलिस को भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब, भांग, गांजा, कोकीन और एक देसी तमंचा मिला। बरामद नशे की सामग्रियों की अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। साथ ही, पुलिस को कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिलीं।

vns

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई को लेकर मंडुआडीह पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए। लोगों का आरोप था कि गिरफ्तार तस्कर लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे और खुद को होटल और साड़ी व्यवसायी बताकर रह रहे थे। इलाके में उनकी कई प्रॉपर्टियां हैं और उन्होंने बनारस के अन्य क्षेत्रों में भी संपत्तियां खरीद रखी हैं। लोगों ने बताया कि मंडुआडीह पुलिस उनके पास नियमित बैठकी करती थी और उन्हें संरक्षण देती थी।

vns

स्थानीय निवासियों का कहना था कि इलाके में ऑनलाइन जुआ, सट्टा, नशे की तस्करी और देह व्यापार जैसे अवैध धंधे खुलेआम चल रहे हैं, और यह सब मंडुआडीह पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है। आरोप है कि इन सभी कारोबारों के पीछे "महीना" व्यवस्था सक्रिय है।

vns

छापेमारी के दौरान एडीसीपी टी सरवणन, एसीपी चेतगंज गौरव कुमार, एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, चेतगंज इंस्पेक्टर दिलीप मिश्रा, इंस्पेक्टर मंडुआडीह भरत उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। दिलचस्प बात यह रही कि इस कार्रवाई के दौरान किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने मंडुआडीह थाने की पुलिस से संवाद तक नहीं किया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उच्चाधिकारियों की नाराजगी गहराई तक है।

vns

एडीसीपी सरवणन ने चौकी इंचार्ज शुभेंदु दीक्षित और तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह की सक्रियता की सराहना की, जबकि मंडुआडीह पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई।

vns
 

Share this story