बेनियाबाग में पुराने को तोड़कर बनाया जाएगा नया कांप्लेक्स, पार्किंग समेत अन्य सुविधाएं होंगी मुहैया 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बेनियाबाग में पुराने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को तोड़कर नया और आधुनिक कॉम्प्लेक्स बनाए जाने की तैयारी है। यह निर्माण कार्य दशाश्वमेध जोन कार्यालय के पास किया जाएगा, जिसमें जनता और दुकानदारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग समेत अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

वाराणसी नगर निगम ने बेनियाबाग स्थित पुराने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को जर्जर घोषित कर दिया है। लंबे समय से इस कॉम्प्लेक्स में स्थित दुकानदार भवन की खराब स्थिति और पार्किंग की समस्या को लेकर शिकायत करते आ रहे थे। ऐसे में नगर निगम ने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए पुराने ढांचे को हटाकर नए कॉम्प्लेक्स के निर्माण का निर्णय लिया है।

नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक, प्रस्तावित नए कॉम्प्लेक्स में आधुनिक डिजाइन के साथ पर्याप्त पार्किंग सुविधा होगी, जिससे क्षेत्र में लगने वाले जाम और अव्यवस्था से निजात मिलेगी। इसके साथ ही दुकानदारों और ग्राहकों दोनों के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। नया कॉम्प्लेक्स बनने से बेनियाबाग बाजार की व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

बताया गया कि वर्तमान कॉम्प्लेक्स में कुल 30 दुकानें हैं, जिन पर लगभग 24.50 लाख रुपये का बकाया नगर निगम का किराया जमा नहीं किया गया है। इसे लेकर नगर निगम की ओर से दुकानदारों को पूर्व में कई बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं। पिछले दिनों दुकानों को खाली कराने और बकाया वसूली को लेकर निगम और दुकानदारों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका।

अधिकारियों का कहना है कि नियमों के अनुसार जिन दुकानदारों पर किराया बकाया है, उनसे पहले वसूली की जाएगी और इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। वहीं, नए कॉम्प्लेक्स के निर्माण के दौरान पात्र दुकानदारों को नियमानुसार समायोजन देने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि किसी का रोजगार प्रभावित न हो।

Share this story