सॉल्वर गैंग का एक सदस्य चौबेपुर में गिरफ्तार, कई दिनों से चल रहा था फरार

ctet solver arrested
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। CTET परीक्षा में सॉल्वर गैंग के आरोपी को कमिश्नरेट के चौबेपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने इसका खुलासा किया।

गिरफ्तार आरोपी रमाशंकर यादव [35 वर्ष] जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना अंतर्गत महिमापुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ पहले से आईटी एक्ट संबंधित धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

एसीपी सारनाथ ने बताया कि सॉल्वर गैंग के अन्य सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उक्त अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है। गिरफ़्तारी करने वाली टीम में चौबेपुर थाना प्रभारी विद्याशंकर शुक्ला, उपनिरीक्षक हर्षमणि तिवारी, हेड कांस्टेबल कृष्णानंद पांडेय व कांस्टेबल शिवम सिंह रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story