कमिश्नरेट के थानों में चला वृहद पौधरोपण अभियान, सीपी ने भी अभियान में निभाई अहम भूमिका, अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण की अपील

IPS MOHIT AGRAWAL
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। वृक्षारोपण अभियान-2024 के तहत पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय में पौधरोपण किया। उन्होंने आम जनमानस से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की।

‘एक पेड़ माँ के नाम’ समर्पित वृक्षारोपण अभियान-2024 के तहत पुलिस कमिश्नर ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। उन्होंने जनमानस से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें व पर्यावरण संरक्षण में अपनी सक्रीय भूमिका निभाएं। 

इस अभियान के तहत कमिश्नरेट के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों व पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय, थाना परिसर व सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण किया। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story