डिप्टी सीएम के नेतृत्व में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, काशी की सड़कों पर दिखा देशभक्ति का जज्बा, सेना के शौर्य को सराहा

वाराणसी। शहर में शनिवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी इसमें शामिल हुए। यात्रा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से प्रारंभ होकर मलदहिया स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा होते हुए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में संपन्न हुई। यात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया। इस दौरान देशभक्ति के नारे गूंजते रहे।
तिरंगा यात्रा में लोगों के जोश और देशभक्ति की भावना देखते ही बन रही थी। हर हाथ में राष्ट्रीय ध्वज और हर गली में गूंजते राष्ट्रभक्ति के नारे इस आयोजन को गौरवशाली बना रहे थे। यात्रा में पुलिस, पीएसी, होमगार्ड्स, पीआरडी और एनडीआरएफ के जवानों के अलावा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से हजारों की संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। सबसे बड़ा आकर्षण लोगों द्वारा उठाया गया विशाल तिरंगा झंडा था, जो राष्ट्रप्रेम की प्रतीक बन गया।
जनसमूह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता और भारतीय सेना के साहस, शौर्य व बलिदान को नमन करने के लिए निकाली गई है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक कठिन से कठिन मौसम में सरहद पर रहकर देश की सुरक्षा करते हैं और देशवासियों को गर्व है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।
लोगों ने देशभक्ति के गीतों और नारों के साथ इस यात्रा को उत्सव में बदल दिया। कई लोगों ने कहा कि भारतीय सेना ने यह साबित कर दिया है कि भारत अब जवाब देने में सक्षम है और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में पीछे नहीं हटेगा।