काशी विश्वनाथ धाम में सप्तमी पर भव्य भजन संध्या का आयोजन, भाव-विभोर हुए श्रद्धालु
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा नवरात्रि के महापर्व के अंतर्गत आयोजित नौ दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में सप्तमी तिथि पर बुधवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। मन्दिर चौक में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में श्रद्धालु, न्यास के अधिकारी और कार्मिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी कलेक्टर शम्भू शरण और नायब तहसीलदार मिनी० एल० शेखर द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद भजन कलाकारों अमित रॉय, ब्रिजेश प्रजापति, सुश्री रंजना रॉय और अन्य कलाकारों ने देवी माँ के भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर काशी के शक्तिपीठ माता विशालाक्षी और सिद्धपीठ कालरात्रि देवी को श्रृंगार सामग्री और वस्त्र भेंट कर श्रद्धा व्यक्त की गई। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने इस आयोजन को सनातन संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और श्रद्धालुओं से अपने सुझाव साझा करने का अनुरोध किया, ताकि आगामी आयोजनों को और भी बेहतर बनाया जा सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।