काशी विश्वनाथ धाम में सप्तमी पर भव्य भजन संध्या का आयोजन, भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

kashi vishwmnath
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा नवरात्रि के महापर्व के अंतर्गत आयोजित नौ दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में सप्तमी तिथि पर बुधवार को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। मन्दिर चौक में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में श्रद्धालु, न्यास के अधिकारी और कार्मिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

kashi vishwmnath

कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी कलेक्टर शम्भू शरण और नायब तहसीलदार मिनी० एल० शेखर द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद भजन कलाकारों अमित रॉय, ब्रिजेश प्रजापति, सुश्री रंजना रॉय और अन्य कलाकारों ने देवी माँ के भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। 

kashi vishwmnath

इस अवसर पर काशी के शक्तिपीठ माता विशालाक्षी और सिद्धपीठ कालरात्रि देवी को श्रृंगार सामग्री और वस्त्र भेंट कर श्रद्धा व्यक्त की गई।  श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने इस आयोजन को सनातन संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और श्रद्धालुओं से अपने सुझाव साझा करने का अनुरोध किया, ताकि आगामी आयोजनों को और भी बेहतर बनाया जा सके।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story