कैंट बस अड्डे पर भी बनेगा चार तल का रिटायरिंग रूम, मिलेंगी तमाम सुविधाएं  

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रेलवे की तर्ज पर अब कैंट रेलवे स्टेशन पर भी रिटायरिंग रूम का निर्माण कराया जाएगा। चौधरी चरण सिंह अंतरराज्यीय बस स्टेशन पर पीपीपी माडल पर रिटायरिंग रूम का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए मुख्यालय स्तर से टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। चार तल के रिटायरिंग रूम में तमाम सुविधाएं मिलेंगी। 

दरअसल, कैंट अंतरराज्यीय बस अड्डे से यूपी के विभिन्न शहरों के साथ ही देश की राजधानी नई दिल्ली और नेपाल की राजधानी काठमांडो समेत अन्य स्थानों के लिए बसों का संचालन किया जाता है। यहां से रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं। बस का इंतजार करने वाले यात्रियों को रिटायरिंग रूम की सुविधा न होने से दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर परिवहन निगम की ओर से बस स्टेशन पर पर रिटायरिंग रूम के निर्माण की योजना बनाई गई है। 

अधिकारियों के अनुसार रिटायरिंग रूम चार मंजिला होगा। भूतल पर बस स्टेशन, फूड स्टाल होगा। दूसरे तल पर शापिंग माल, प्ले जोन, कैफेटेरिया, थियेटर समेत अन्य सुविधाएं रहेंगी। शापिंग माल में बनारसी साड़ी, ओडीओपी व जीआई उत्पादों की बिक्री की जाएगी। 

तीसरे तल पर रिटायरिंग रूम बनेगा। इसमें एसी, नान एसी रूम और डारमेट्री रहेगी। यहां ठहरने वाले यात्रियों से न्यूनतम किराया वसूला जाएगा। कैंट बस अड्डे पर सामान्य यात्री हाल, अमानती घर, टिकट काउंटर व पूछताछ केंद्र को भी सुविधाओं से लैस किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story