अवैध खनन रोकने गये अधिकारी पर कार चढ़ाने की कोशिश, एक नामजद समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जानकारी के मुताबिक, खनन निरीक्षक दिनेश मोदी को सुचना मिली कि रौना कला (चोलापुर) विद्युत उपकेंद्र के बगल में अवैध खनन चल रहा है। इस पर उन्होंने सक्रियता दिखाते हुए खनन अधिकारी प्रशांत शर्मा, होम गार्ड सतेंद्र एवं ड्राइवर रवि यादव को साथ लेकर मंगलवार देर रात मौके से एक ट्रैक्टर को रोका और चालक से दस्तावेज मांगे। ट्रैक्टर चालक खनन रोधी टीम को कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
पुलिस में दर्ज शिकायत में अधिकारी ने बताया कि खनन टीम जैसे ही अवैध खनन स्थल की ओर आगे बढ़ी तो प्रांजल भट्टा से संबंधित सोनू यादव एवं उसके पिता ने टीम का पीछा किया। सोनू यादव ने अपने बाइक से टीम की गाड़ी रोक दी। खनन अधिकारी ने सोनू को रास्ते से हटने को कहा तो उसने गाली-गलौज करते हुए अधिकारी प्रशांत शर्मा को धक्का दे दिया। सोनू यादव के पिता ने खनन अधिकारी प्रशांत शर्मा को जान से मारने के उद्देश से नेक्सोन कार उनके ऊपर चढ़ाने की कोशिश की।
आरोप है कि सोनू और उसके पिता ने खनन टीम का समय ख़राब कर इस दौरान जेसीबी और अन्य ट्रैक्टरो को अवैध खनन के स्थल से भगा दिया। टीम ने मौके से एक ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस की सुपुर्दगी में दिया है। इस मामले में चोलापुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 332, 353, 307, 323, 504 के अलावा खनन एवं खनिज अधिनियम की धारा 4 और 21 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश जारी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।