गंगा आरती का झांसा देकर श्रद्धालुओं को बनाया बंझक, पुलिस ने कराया मुक्त, दर्ज कराया मुकदमा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गंगा आरती दिखाने का झांसा देकर 10 श्रद्धालुओं को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। गश्त पर निकली पुलिस ने श्रद्धालुओं को बंधन मुक्त कराया। वहीं इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया। 

श्रद्धालुओं को प्रयाग घाट पर  मंदिर में ग्रिल के अंदर ताले में बंद कर रखा गया था। सभी को गंगा आरती दिखाने के नाम पर 200-200 रुपये की वसूली की गई थी। दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अनुज मणि त्रिपाठी गश्त पर निकले तो पुलिसकर्मियों को जाते देख ग्रिल के अंदर बंद श्रद्धालुओं ने आवाज दी। 

पुलिस ने ग्रिल का ताला तोड़कर सभी को बाहर निकाला। श्रद्धालुओं ने बताया कि उनसे गंगा आरती दिखाने के नाम पर पैसे लिए गए। उन्हें ताला में बंद कर दिया गया। जब हम लोगों को जानकारी मिली कि गंगा आरती बंद है तो हम बाहर निकालने के लिए कहे तो पैसे लेने वालों ने कहा कि 200-200 रुपये प्रति व्यक्ति तत्काल दीजिए तो बाहर जाने देंगे।

Share this story