बिना अनुमति सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन करने के मामले में MLA पल्लवी पटेल के खिलाफ केस दर्ज, विधायक के आरोपों को पुलिस ने किया ख़ारिज

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर थाना अंतर्गत गुरुधाम क्षेत्र में बिना अनुमति धरना प्रदर्शन, सड़क जाम और बवाल करने के आरोप में पुलिस ने विधायक पल्लवी पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही पुलिस ने विधायक के उन आरोपों को ख़ारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने पुलिस पर बदसलूकी के आरोप लगाए थे। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने इसकी जानकारी दी।  

vns

डीसीपी का कहना है कि पल्लवी पटेल और उनके समर्थकों ने बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के सड़क जाम किया और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए केवल व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई की थी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ नियमानुसार एफआईआर दर्ज की गई है।

vns

दरअसल, सिराथू से अपना दल (कमेरावादी) विधायक पल्लवी पटेल ने बीच सड़क जमकर हंगामा किया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं संग बैरिकेडिंग पर चढ़ने का प्रयास किया था। इस बीच पुलिस ने उन्हें रोका तो जमकर धक्कामुक्की हुई। जिसके बाद वह वहीं सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं थीं।  इसी दौरान पुलिस के साथ उनकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों पर अमर्यादित व्यवहार का आरोप लगाया। हालांकि, कमिश्नरेट पुलिस ने विधायक के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। 
 

Share this story