गोदौलिया पर दरोगा से बदतमीजी मामले में पांच नामजद समेत 10-15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अखिलेश व अजय राय ने सरकार को घेरा
देखते ही देखते युवक इतना ज्यादा आक्रोशित हो गया कि वह पुलिस कर्मियों को धमकाने लगा। पूरी घटना सीसीटीवी फूटेज में रिकॉर्ड हो गयी। साथ ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के साथ बदसलूकी कर रहे युवक को जब समझाने की कोशिश की गयी तो उसने धक्का मुक्की भी की।
भगवा गमछा लपेटे आए हमलावर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक गले में भगवा गमछा लपेटे हुए अपने साथियों संग आया और पुलिस को रौब दिखाने लगा। इस मामले में एसआई आंनद प्रकाश की तहरीर पर पांच नामजद समेत 10-15 अज्ञात के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा और 7 क्रिमिनल ला एक्ट सहित गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दशाश्वमेध क्षेत्र में इस प्रकार की घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने तंज कसा है। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा दरोगा के साथ हिंसक व्यवहार भाजपाई अराजकता की पराकाष्ठा है। अब देखते हैं कि इन असामाजिक तत्वों पर कब बुलडोजर चलता है।
वहीँ अजय राय ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आखिर क्या हो रहा है? सरेआम RSS के लोगों द्वारा दरोगा की पिटाई की जाती है सरकार मूक दर्शक बनकर मौन है। आरएसएस के लोगों को खुली छूट कोई कार्यवाही नहीं इन मनबढों को आखिर किसका संरक्षण मिल रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।