श्री काशी विश्वनाथ धाम में 14 को लगेगा शिविर, करिए रक्तदान, बीआईपी गेट से मिलेगा बाबा का दर्शन 

kashi vishwanath dham
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में 14 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें रक्तदान करने वालों को वीआईपी गेट से बाबा का दर्शन मिलेगा। वहीं पुण्य के भागी भी बनेंगे। 

इस बार का रक्तदान शिविर खास होगा। मुहिम में काशी विश्वनाथ धाम भी शामिल होगा। जरूरतमंद मरीजों के जीवन बचाने की मुहिम में लगी केआरके की ओर से बाबा दरबार में शिविर लगाने की योजना बनाई गई थी। इस साल अमर उजाला फाउंडेशन के साथ मिलकर शिविर लगाया जाएगा। संस्थापक अध्यक्ष नीरज पारिख और सचिव राजेश गुप्ता का कहना है कि पूर्व में सीएमओ को ज्ञापन देकर विश्वनाथ मंदिर में रक्तदान शिविर लगाने और रक्तदाताओं को मंदिर में वीआईपी गेस्ट के रूप में दर्शन कराने की अपील की गई है।  

श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि अमर उजाला फाउंडेशन और केआरके की इस दिशा में पहल सराहनीय है। मंदिर प्रशासन इस तरह के नेक कार्यों में हर संभव सहयोग करेगा। रक्तदाताओं को वीआईपी गेट से प्रवेश दिलाने के उद्देश्य से एक अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story